Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeनाला निर्माण में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

नाला निर्माण में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

मौजूद पुलिस औऱ राजस्व की टीम पहले तो खमोश रही, लेकिन विवाद बढ़ता देख स्थिति को नियंत्रण किया

महोबा। थाना खरेला के बराय गांव में नाला निर्माण में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिससे एक महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई। घटना दौरान वहां मौजूद राजस्व की टीम व पुलिस पहले तो खमोश रही, लेकिन विवाद बढ़ता देख स्थिति को नियंत्रण किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबन्धित थाना पुलिस को निर्देश दिए।

ब्राय गांव में नाले के निर्माण को लेकर ग्रामीणों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद उस समय बढ़ गया जब ग्राम प्रधान पुलिस और राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचा। घटना के संबंध में बराय गांव की अनुसूचित जाति की महिला देवकुमारी और रजनी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान जबरन उनके घर के आंगन से नाला निर्माण करवाना चाहता है, जबकि वह जगह उनकी निजी भूमि है। महिलाओं ने बताया कि जब उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया, तो ग्राम प्रधान पुलिस, नायब तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी और लेखपाल को साथ लेकर उनके घर पहुंच गया और नाला निर्माण कराए जाने का दबाव बनाने लगे।

बताया कि नाला निर्माण पर जब विरोध जताया तो ग्राम प्रधान और उसके परिजन भड़क गए और पुलिस की मौजूदगी में ही गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे एक महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई। बताया कि घटना के सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दोनों पक्षों में तीखी झड़प के बाद अचानक एक पक्ष हमला कर देता है, जिसके बाद दूसरा पक्ष भी उलझ पड़ता है। घटना के संबन्ध में एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि नाले के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जिसने जानबूझकर विवाद को बढ़ाया और मारपीट की, उन पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular