अवधनामा संवाददाता
लखनऊ माल ब्लॉक के शिक्षकों को शहरी क्षेत्र का आवास भत्ता न देने के कारण वहाँ के शिक्षको में आक्रोश
लखनऊ। हार्ड ब्लॉक घोषित कर,लखनऊ में कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए तीन से पाँच साल माल ब्लॉक में रहना अनिवार्य किया जाय। लखनऊ।माल ब्लॉक महिला शिक्षको का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमती मंजू वर्मा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मिल कर माल ब्लॉक की बेसिक शिक्षको की समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया l
लखनऊ का दुर्गम और दूरस्थ ब्लॉक है।जहाँ विद्यालयों में पहुँचना बहुत ही श्रम साध्य होने के साथ ही साथ जोखिम भरा भी है।
शिक्षक विषम परिस्थितियों में भी विद्यालय का संचालन बहुत ही कुशलतापूर्वक करते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें मौलिक सुविधाओं से वंचित कर दिया जाता।जैसे-माल ब्लॉक में शहरी क्षेत्र का आवास भत्ता न होने के कारण वहाँ कोई शिक्षक जाना ही नहीं चाहता है। जिससे शिक्षकों की कमी हमेशा बनी रहती है।जिसके कारण हम स्थानान्तरण नहीं ले पाते हैं।माल ब्लाक को हार्ड ब्लॉक घोषित कर,लखनऊ में कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए तीन से पाँच साल माल ब्लॉक में रहना अनिवार्य कर दिया जाए,तो माल के शिक्षकों को भी न्याय मिल जाए और उन्हें भी अन्य ब्लॉक में काम करने का मौका मिल सके।इसके साथ ही साथ शिक्षकों की कमी भी वहाँ भी पूरी हो जाएगी।
माल ब्लॉक में चूंकि नगरीय भत्ता न होकर ग्रामीण भत्ता की सुविधा है इसलिए अन्य ब्लॉक का कोई भी अध्यापक म्युचुअल ट्रांसफर में माल ब्लॉक नहीं आना चाहता जिससे माल का अध्यापक कभी इस ब्लॉक से बाहर ही नहीं जा पा रहा,न ही विभाग से कोई ऐसा आदेश ही आ रहा जिससे माल का अध्यापक अन्य ब्लॉक में जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में मंजू वाला वर्मा डॉ चन्द्रावती,सुषमा भारती,अर्चना सक्सेना,स्मृति भारद्वाज,रचना वर्मा,रचना यादव,निवेदिता शुक्ला शामिल थे।