Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeभाजपा नेता के नेतृत्व मे मंत्री नंदी से मिला कताई मिल मजदूर...

भाजपा नेता के नेतृत्व मे मंत्री नंदी से मिला कताई मिल मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज । मेजा कताई मिल के श्रमिकों की विभिन्न मांगों एवं मिल को पुनः चालू कराए जाने के संबंध में चलाए जा रहे अनवरत सत्याग्रह आंदोलन के क्रम मे सोमवार को सूबे के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के प्रयागराज प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ला की उपस्थिति में  कताई मिल मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री नंदी से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान चल रहे आंदोलन के क्रम में समस्याओं के समाधान हेतु विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए प्रकाश डाला गया और संघ के तरफ से कहा गया कि आप अपनी अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता शासन स्तर पर करा कर समस्याओं का समाधान कराएं। इस दौरान यूनियन के मंत्री राम प्रताप पांडे उपस्थित श्रमिकों के साथ मंत्री नंदी को ज्ञापन सौंपा। मंत्री नंदी ने सभी बिंदुओं को ध्यान से सुनने के पश्चात आश्वासन दिए कि सरकार मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील है। आप लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र ही शासन स्तर पर त्रिपक्षीय वार्ता कराई जाएगी। मंत्री नंदी के आश्वासन के पश्चात बैठक में उपस्थित श्रमिकों द्वारा मंत्री को आश्वस्त किया गया कि हम लोग आपके इसी आश्वासन के आधार पर कल धरना स्थल पर बैठक करके श्रमिकों के बीच आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लेंगे। मुलाकात के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विनय शुक्ला , यूनियन के मंत्री राम प्रताप पांडे, जिला उपाध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद गुप्त भारतीय मजदूर संघ, संयुक्त मंत्री अशोक कुमार मिश्रा, सदस्य सूर्यमणि यादव, राम बहादुर यादव, राजेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular