महोबा । नवागत जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के जनपद आगमन पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश महोबा के अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में पेंशनरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही पेंशनरों की समस्याओं के बावत भी अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल पेंशनर संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी, मंडलीय अध्यक्ष ओपी सिंह, संयुक्त मंत्री जगदीश कुमार और सुरेश कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने पेंशनरों की जानकारी कर कहा कि पेंशनरों से सामाजिक कार्यों में सहयोग लेकर उनके अनुभवों का लाभ लिया जाएगा। डीएम ने प्रतिनिधि मंडल से अनौपचारिक भेंट के दौरान पेंशनरों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश को पेंशनरों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उधर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान महोबा के प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार से मिलकर 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस की कार्यवृत्ति जारी न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि पेंशनरों के साथ उपेक्षित व्यवहार अपना कर उन्हें आंदोलन के लिए विवश कर सरकार की छवि धूमल करने के प्रयास ठीक नहीं है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार ने कहा कि बैठक कर समस्याओं का निदान कराया जाएगा।