सगा रिश्तेदार निकला हत्यारा, हरकतों के चलते भगाया गया तो लिया बदला

0
165

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सफेदाबाद स्थित एक अपार्टमेंट में चौकीदार की आग लगाकर नृशंस हत्या करने वाले हत्याभियुक्त रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वादी राजेश शुक्ल पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम चौरी थाना रामसनेहीघाट ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि उसका भाई शेषनाथ अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सफेदाबाद में गुलमुहर कम्पनी में चौकीदारी करने के साथ ही वही रहता है। 30 अगस्त की रात्रि 2 बजे गुलमुहर कम्पनी के ऑफिस के सामने पीछे से कोई व्यक्ति आकर उनके भाई व भाभी के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दिया। इलाज के दौरान शेषनाथ की मृत्यु हो गई। घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर स्वाट, सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से अभियुक्त मुनीश कुमार मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा निवासी ग्राम बेहटा थाना हैदरगढ़ को एक 5 लीटर का डिब्बा के साथ ग्राम भूहेरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि अभियुक्त मुनीश कुमार मिश्रा मृतक शेषनाथ के सगे साले का लड़का है जिसकी हरकतें ठीक न होने के कारण उसके माता-पिता ने घर निकाल दिया था। मुनीश घर से निकाले जाने के बाद अपनी बुआ व फूफा के पास रहने आया लेकिन उन्होनें भी उसको रहने नहीं दिया। इसके उपरांत वह सफेदाबाद स्थित गुलमुहर कम्पनी में चौकीदारी करने का प्रयास किया तो मृतक शेषनाथ ने बेइज्जत करके भगा दिया था। इस बात को लेकर रंजिश रख रहा था और पूर्व में भी इस तरह की घटना करने प्रयास कर चुका था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here