कक्षा सात की छात्रा और एक छात्र ने स्कूल परिसर में खाया जहर

0
43

स्कूली बच्चों के जहर खाने की खबर फैलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी 

महोबा । विकास ख्ंाड कबरई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुम्हड़ौरा माफ में कक्षा सात के एक छात्र और एक छात्रा ने स्कूल परिसर में जहर खा लिया, हालत बिगड़ने पर शिक्षकों के हाथ पांव फूल गए। घटन की सूचना मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा और खंड शिक्षा अधिकारी कबरई मौके पर पहुंच गए। छात्र और छात्रा को आनन फानन में जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया।

मालूम हो कि जूनियर विद्यालय कुम्हड़ौरा में कक्षा सात के छात्र 14 और छात्रा 15 में बस्ते से निकाल कर जहरीला पदार्थ खा लिया, एक छात्र और एक छात्रा की जहर खाने की शिक्षकों को खबर लगते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, शिक्षकों ने इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा को दी, शिक्षा विभाग भी खबर के बाद परेशान दिखाई दिया और अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर छात्र छात्रा को जिला अस्पताल भर्ती कराया।

जिला अस्पताल में तैनात डाॅक्टरों ने आनन फानन में छात्र छात्रा को उपचार किया। जिला अस्पताल के डाॅक्टर ने बताया कि दोनो बच्चों का उपचार किया जा रहा है, और दोनो की हालत में तेजी से सुधार हुआ है, छात्र और छात्रा अब खतरे से बाहर है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए है। जांच अधिकारी द्वारा दोनो बच्चों ने किस वजह से जहरीला पदार्थ का सेवन किया गया है, इसका पता लगाया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here