गाँव की समस्या गाँव में समाधान के तहत बगुलहवा में लगा चौपाल

0
77

शोहरतगढ़़ सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत बगुलहवा में शुक्रवार को “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ग्राम सचिव लालचंद चौधरी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी लालचंद चौधरी, ग्राम प्रधान सददाम हुसैन, हेड मास्टर विनोद कुमार सिंह, सफाई कर्मचारी इंदल चौधरी, रोजगार सेवक घनश्याम यादव, अल्ताफ अली, जमील अहमद, शान्ति देवी, चौकीदार अशगर अली, विन्द्रावती, अकाली, एलियश, गया गुप्ता, काशीराम  आदि ग्रामीण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here