Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनूतन वर्ष आगमन पर किया समारोह, अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

नूतन वर्ष आगमन पर किया समारोह, अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

ललितपुर। वी-5 के अन्तर्गत विश्वकर्मा समाज के पंचरत्न लौहकार, काष्ठकार, ताम्रकार, स्वर्णकार, शिल्पकार आदि बन्धुओं ने नव वर्ष को वी-5 के अध्यक्ष विजय डयोडिया के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समाज बन्धुओं द्वारा नगर के प्रमुख चौराहा वर्णी कालेज चौराहा पहुंच कर मुख्य अतिथि की अगुआई करते हुए फूलमालाओं एवं ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। ततपश्चात रामप्रकाश झा छिपाई वालों के यहां सामाजिक एकता की मजबूती से सम्बन्धित गोष्ठी आयोजित की गई। इसी क्रम में जगदीश प्रसाद झा असउपुरा एवं पप्पू झा, राजेंद्र विश्वकर्मा के आवास पर कार्यक्रम में मौजूद समस्त समाज बन्धुओं का फूलमालाओं एवं मिष्ठान्न खिलाकर एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई देते हुए आपसी भाईचारे की मजबूती का उदाहरण प्रस्तुत किया। विभिन्न वक्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुये समय समय पर गोष्ठियों एवं बैठकों को करते रहने के सुझाव दिए गये। इस दौरान एड.रूपनारायण विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण आचार्य, कैलाश नारायण झा, रमेश प्रसाद झा, रज्जन लाल झा, जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी, आसाराम झा, लखनलाल विश्वकर्मा, मनोज झा, प्रेम नारायण झा, जगदीश झा, पत्रकार विकास सोनी, कमल विश्वकर्मा, अमरसिंह जमौरा, रामप्रकाश झा, अनुज सोनी, अखिलेश झा, राहुल बाबा, चंदन विश्वकर्मा, पप्पू झा आदि उपस्थित थे। संचालन ब्रजकिशोर झा एवं सत्येंद्र विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular