निचलौल ( महराजगंज)। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के एक घर में नई नवेली दुल्हन का मेहंदी का रंग छुटने से पहले ही मांग उजड़ गया। बहूभोज के अगले ही दिन गुरुवार को रात नौ बजे आम के पेड़ से पति का लटकता शव बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक अवधेश के भाई देवेंद्र पुत्र विक्रम ने कोतवाली पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही न होने को लेकर 12 दिसंबर को एसपी के जनता दर्शन में पहुंच न्याय की गुहार लगाई। जहां एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित हरिशंकर पुत्र राम राज, उदयराज पुत्र जयकरन निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द व अखिलेश यादव निवासी बोदना थाना ठूठीबारी पर हत्या का केस दर्ज करवाई शुरू कर दी है।
बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में 28 दिसंबर दिन गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे समय माता मंदिर के समीप स्थित आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटकता हुआ मिला जिससे पूरे गांव में सनसनी मच गई। मृतक युवक की पहचान अवधेश यादव पुत्र विक्रम यादव उम्र 33 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द बताया गया। मृतक युवक अवधेश का 24 नवंबर को शादी, 25 विदाई व 27 को बहूभोज था। 28 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे फंदे लटकता शव बरामद हुआ। इस बाबत प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू किया जा रहा है।
Also read