Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurकब्रिस्तान की जमीन में अवैध निर्माण को लेकर चेयरमैन समेत पांच नामजद...

कब्रिस्तान की जमीन में अवैध निर्माण को लेकर चेयरमैन समेत पांच नामजद व 250 अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।

मौदहा हमीरपुर। नगर व क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जे की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है। बीती रात नगर के एक कब्रिस्तान में अवैध रूप से निर्माण कराए जाने की शिकायत पर प्रशासन नें आनन फानन में  नगर लेखपाल से उक्त जमीन की जानकारी मांग जानकारी में उक्त निर्माण अवैध पाया गया जिस पर प्रशासन ने अवैध कब्जे को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कराते हुए पांच नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
बताते  कि सरकार के निर्देश के अनुसार किसी भी सरकारी जमीन या सार्वजनिक स्थलों पर बिना किसी अनुमति के कोई नई परम्परा या नया निर्माण नही कराया जा सकता इसके बावजूद भी कपसा रोड के पास बने कब्रिस्तान पर  निर्माण कराए जाने की सूचना पर प्रसाशन अलर्ट हो गया। अवैध निर्माण की सूचना पर उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने सत्यम अवस्थी क्षेत्रीय लेखपाल मौदहा द्वारा उक्त जमीन की आख्या मांगी गई जिस पर सत्यम अवस्थी लेखपाल ने आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया की  मौजा मौदहा स्थित गाटा सं0- 2874 रकवा 2.0960 हे0 जो अभिलेखों में कब्रिस्तान दर्ज है जहाँ पर पिलर कर चेयरमैन रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ पुत्र नूर मोहम्मद, जावेद पहलवान पुत्र बदरूद्दीन,अनीसउद्दीन पुत्र बिज्जन , अब्दुल कादिर पुत्र अज्ञात, लईक अहमद पुत्र बल्लू निवासीगण मोहल्ला हुसैनगंज एवं अन्य 250 अज्ञात साथियों द्वारा बिना किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किये बिना ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेखपाल की आख्या के बाद प्रसाशन सकते में आ गया और किसी बड़ी घटना घटित होने की संभावना के चलते देर रात बुलडोजर की मदद से निर्माणाधीन स्थल को ध्वस्त कर दिया गया।कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया की अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण स्थल पर मानव शवों की अंत्येष्टि की कुछ कब्रे भी हो सकती है, इस प्रकार अवैध निर्माण से मानव शव के अंत्येष्टि संस्कारों का अपमान किया गया है जिससे समाज में आक्रोश एवं शांति भंग की पूर्ण सम्भावना के मद्देनजर आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 301 बी0एन0एस0 व 3(1) सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम,1984 का नामजद उक्त तीन नामजद आरोपियों सहित अज्ञात साथियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपीगण की तलाश विभिन्न माध्यमों से की जा रही है। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है और विवादित स्थल को पूर्व की भांति कर दिया गया है। इस कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता, तहसीलदार अनुभव चंद्रा, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल सहित कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular