हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जायेगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गयी जान वापस नहीं आयेगी

0
260

अवधनामा संवाददाता

घर पर बच्चें कर रहे इंतजार, सभी अपने वाहनों को सदैव सुरक्षित व सावधानी से चलायें

डीएम ने सड़क सुरक्षा के तहत मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी बैठक

अयोध्या । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में 23 जनवरी 2023 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा के तहत मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार सभी कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सभी विभागों को निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर राजकीय इंटर कालेज सभी तहसीलों व विकासखण्डों में अपने-अपने प्रांगण के साथ किसी महत्वपूर्ण स्थल पर मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी सभी विद्यालयों में मानव श्रृंखला बनाने के साथ शपथ ग्रहण कराने व बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी कार्यक्रमों के फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित होना हो उस स्थल पर मानव श्रृंखला हेतु समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 10ः30 बजे अनिवार्य रूप से एकत्रित कर लिया जाय तथा मानव श्रृंखला निर्माण का प्रारम्भ पूर्वान्ह 11 बजे शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जिसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाय। मानव श्रृंखला के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा शपथ अनिवार्य रूप से ग्रहण कराया जाय। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर के कार्यक्रम के लिए उपजिलाधिकारी तथा ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम के लिए खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे तथा जनपद स्तर के कार्यक्रम के लिए अपर जिलाधिकारी नगर नोडल अधिकारी होंगे। सभी कार्यालयाध्यक्षों को भी अपने-अपने कार्यालय के अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कार्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम में एन0जी0ओ0, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 व स्काउट गाइड के बच्चों को आमांत्रित करने का निर्देश दिया गया है। सभी स्कूल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित करायें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here