श्रमिको के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाया जायेगा अभियान –  मुख्य विकास अधिकारी

0
150

 

अवधनामा संवाददाता’

प्रयागराज :  उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाये जाने वाले अभियान के तहत ‘‘जिला क्रियान्वयन समिति‘‘ की बैठक मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि की अध्यक्षता सम्मन्न हुई। बैठक में साहयक श्रमायुक्त के द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल योग्य निर्माण श्रमिक- 3,18,942 व कुल योग्य परिवार- 2,13,458 है। इनका गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। यह कार्यवाही बेलीज, आरोग्य मित्र व कोटेदार के माध्यम से की जानी है। सभी श्रमिको की सूची ब्लाकवार बोर्ड द्वारा प्रदत्त करायी गयी है। निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बन जाने के पश्चात 05 लाख तक का प्रति परिवार का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस कार्य के लिए उत्तरदायी विभागो जिसमें श्रम विभाग, जिला पूर्ति विभाग, पंचायती राज्य विभाग व चिकित्सा विभाग निर्माण श्रमिको के गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी कहा कि बेलीज व पंचायत सहायको के माध्यम से बृहद स्तर कैम्प लगा कर अधिक से अधिक बी0ओ0सी0 श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाये। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को ब्लाकवार बी0ओ0सी0 श्रमिको सूची भी उपलब्ध कराने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि सभी इस अभियान को सफल बनाने में लग जाये जिससे निचले पयादान स्थित निर्माण श्रमिको गोल्डन कार्ड बनवाकर ‘‘आजादी की के अमृत महोत्सव‘‘ की मूल भावना के दृष्टिगत उनको अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके। इस बैठक में उपायुक्त मनरेगा, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here