मदिरा की सम्भावित तस्करी एवं अवैध मदिरा के निर्माण के विरूद्व अभियाान चलाया जायेगा:-डी0एम0

0
4243

 

अवधनामा संवाददाता

हरदोई। हरदोई।।जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने बताया है कि जनपद मे गैर प्रान्त से होने वाली मदिरा की सम्भावित तस्करी की रोकथाम तथा आबकारी दुकानों के आस-पास अवैध मदिरा के निर्माण पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रवर्तन अभियाान चलाया जायेगा, जिससे गैर प्रान्त से होने वाली तस्करी एवं अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा तस्करी पर प्रभावी रोक लगायी जा सकेे
उन्होने बताया है कि इस सम्बन्ध में आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है जिसमें टीम संख्या 01 में प्रशासन की ओर से नगर मजिस्टेªट, आबकारी से आबकारी निरीक्षक सदर एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी सदर/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे। इसी प्रकार टीम संख्या 02 मे उपजिलाधिकारी सदर/तहसीलदार, आबकारी से आबकारी निरीक्षक सदर एवं समस्त स्टाफ, टीम संख्या 03 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी शाहाबाद/तहसीलदार शाहाबाद, आबकारी से आबकारी निरीक्षक शाहाबाद एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस से क्षेत्राधिकारी शाहाबाद/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे। टीम संख्या 04 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सण्डीला/तहसीलदार सण्डीला, आबकारी से आबकारी निरीक्षक सण्डीला एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस से क्षेत्राधिकारी सण्डीला/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे। टीम संख्या 05
प्रशासन से उप जिलाधिकारी बिलग्राम/तहसीलदार बिलग्राम, आबकारी से आबकारी निरीक्षक बिलग्राम एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस से क्षेत्राधिकारी बिलग्राम/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य है तथा टीम संख्या 06 में प्रशासन से उप जिलाधिकारी सवायजपुर/तहसीलदार सवायजपुर, आबकारी से आबकारी निरीक्षक सवायजपुर एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस से क्षेत्राधिकारी सवायजपुर/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे।
उन्होंने कहा है कि देशी शराब व विदेशी मदिरा की दुकानों के विक्रेताओं द्वारा मदिरा की बोतलों पर लगे क्यू0आर0कोड व ढक्कन से छेड़छाड़ की जाती है। जिसकी सघनता से चेकिंग की जाये। मदिरा दुकानों के आस-पास के क्षेत्रो से खाली ढक्कन, नकली रैपर, नकली क्यू0आर0कोड आदि की बरामदगी व कतिपय व्यक्तियों द्वारा दुकानो से मदिरा क्रय करके उसमें मिलावटी शराब निर्मित कर असेवित क्षेत्रों में बिक्री किये जाने की घटनाये प्रकाश में आयी है। जिन पर रोक लगाई जाये। आगामी दशहरा एवं दीपावली का त्यौहार होने के कारण मदिरा की मांग में वृद्धि होने से मदिरा की तस्करी व अवैध/मिलावटी मदिरा की बिक्री की को रोका जाये। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त माफियाओं/तस्करों के विरूद्ध आवश्यकतानुसार गैंगेस्टर/गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराई जाये। ढाबों, जहाँ अल्कोहल के टैंकर प्रायः रूकते है, की भी सघन एवं आकस्मिक जांच करायी जाय। अवैध मदिरा के संदिग्ध स्थानों/अड्डो पर छापेमारी की कार्यवाही अवश्य की जाये। पकड़े गये अभियोगो में आबकारी अधिनियम की विद्यमान धाराओं के साथ-साथ आवश्यकतानुसार आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओ में भी एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here