दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से हुआ फरार
महोबा । जिले मे दो अलग अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के घर में रोना पीटना मंचा हुआ है। दुर्घटना के बाद कार सवार कार लेकर फरार हो गया।
कोतवाली चरखारी के ग्राम अनघौरा निवासी महेंद्र पाल सिंह 50 पुत्र साहिब सिंह के एक माह पहले गांव जाते समय दो बाइकों मेें आमने सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार महेंद्र पाल सिंह बुरी तरह घायल हो गया था, परिजनों ने उसे नाजुक हालत मंे मेडिकल काॅलेज झांसी में भर्ती कराया था, जहां पर उपचार दौरान एक माह बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना महोबा दमौरा मार्ग पर घटी दमौरा निवासी कमलेश पुत्र प्रभु, विजय 22 पुत्र परशुराम बाइक से महोबा एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे, शनिवार की रात को शादी से वापस अपने गांव जाते समय रास्ते में कार से टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को नाजुक हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया, जहां पर उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।