सरयू नदी के घाटों पर डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए बनेगा बेहतर प्लान

0
121

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। अयोध्या में नयाघाट राम की पैड़ी व गुप्तारघाट में डूबने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए बेहतर प्लान बनाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार व यूनीसेफ के अधिकारियों ने प्लान को लेकर गहनता से मंथन किया। जिला प्रशासन व यूनीसेफ के की ओर से स्थलीय निरीक्षण करके बेहतर प्रस्ताव बनाया जाएगा। जिसे स्वीकृत करने के लिए शासन को भेजा जायेगा। सांसद लल्लू सिंह ने इस प्रकरण को लेकर पूर्व में लखनऊ में अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के साथ बैठक की थी। बैठक में हुई वार्ता के क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिला प्रशासन के साथ सांसद की बैठक हुई। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पौराणिक कथानकों में सरयू नदी में स्नान के महत्व का काफी प्रमुखता से वर्णन किया गया है। धार्मिक आयोजनों, विशेष पर्वो में लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू में आस्था की डुबकी लगाते है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने हजारों श्रद्धालु रोजाना सरयू में स्नान करके पुण्य कमाते है। सरयू नया घाट, राम की पैड़ी व गुप्तारघाट को सरकार ने पयर्टन स्थल के रुप में विकसित किया है। सरयू तट पर स्थित घाटों जिसमें गुप्तारघाट भी शामिल है। सरकार ने इसका पयर्टन की दृष्टि से पुर्ननिर्माण व सौन्दर्यीकरण किया है। इसके साथ राम की पैड़ी में अविरल जल प्रवाह सरकार की बड़ी उपलब्धियों में एक है। सरयू नदी में नया घाट, गुप्तारघाट व रामकी पैड़ी में श्रद्धालुओं के डूबने के समाचार मिलने पर इसे काफी गम्भीरता से लिया गया है। अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के साथ लखनऊ में काफी गहनता के साथ विचार किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व यूनीसेफ के अधिकारियों में डिजास्टर रिस्क स्ड्यूशन कन्सनटेन्ट उर्वशी चन्द्रा, अंकिता पधालनी, अर्चना बिसोई मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here