एस.एन.जी पब्लिक स्कूल में बाल मेला एवं हस्तचित्र प्रदर्शनी का सुन्दर आयोजन किया गया।

0
46

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र )एस.एन.जी पब्लिक स्कूल में सोमवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर  बाल मेला तथा हस्तचित्र प्रदर्शनी का सुंदर आयोजन किया गया।विद्यालय के बच्चों एव शिक्षकों को चार ग्रुपों में बांटा गया था जो अलग अलग कक्षाओं में अपने कलाकृतियों को प्रदर्शित किए। जहां मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह,सत्यप्रकाश तिवारी,शेर खान, प्रदीप अग्रवाल, संजय जैन,सत्येन्द्र मिश्रा, श्यामाचरण गिरी , ज्ञानेंद्र पाठक ,हीरालाल वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सर्वप्रथम फीता काटकर बाल मेला व प्रदर्शनी की शुरुआत की गई वही शिक्षिका आकांक्षा पाण्डेय द्वारा  स्वागत गीत गाकर अतिथियों का सम्मान किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अद्भुत चित्र कला का प्रदर्शन किया, प्रदर्शनी में कुछ बच्चे किसान बने हुये भारतीय प्रचलित खेती के तरीकों से दर्शकों को अवगत करा रहे थे वहीं ग्रामीण परिवेश में महिलाओं के रहन सहन व्यवहार और घरेलू कार्य के साथ साथ खेतीबाड़ी में उनके सहयोग और मनोरंजन के तरीकों को भी खुबसूरती से रेखांकित किया गया था। बाल मेलें में बच्चे स्वनिर्मित समोसें चाय मिठाईयों की बिक्री कर रहे थे। प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने के साथ-साथ उनमें नैसर्गिक प्रतिभा का विकास करना था ताकि सामाजिक जीवन व ग्रामीण संस्कृति से वे परिचित हो सके । कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल व व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन द्वारा सहयोग राशी भी दी गई। वहीं इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी,  अपना दल एस के जिला महासचिव श्यामा चरण गिरी, हीरालाल वर्मा,  वरिष्ठ समाजसेवी शेरखान, सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू मिश्रा, मनोज चौबे, ज्ञानेन्द्र पाठक,सद्दाम कुरैशी, विनीत शर्मा  , प्रमोद ,अनुज ,पवन सिंह ,सत्यदेव पाठक  इत्यादि अतिथि मौजूद रहे। वहीं  आये हुए अतिथियों व अभिभावकों का विद्यालय के प्रबन्धक राजेश गोस्वामी  द्वारा आभार प्रकट किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश,लल्लन प्रसाद व सहायक अध्यापक धीरेंद्र, राजन ,राजू दुबे, मोना दास , व अध्यापिका सावित्री, जाया, आरती ,नीतू पाण्डेय आदि उपस्थित रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here