अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा ब्लॉक बार की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्व-रोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक रंजीत कुमार का आरसेटी इन हाउस फैकल्टी आकांक्षा खरे द्वारा किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थिंयों को नव उद्यमिता के लिये शुभकामनाऐं देते हुए बैंक योजनाओं, बचत व उद्योग स्थापित करने के लिये संस्था से समय-समय पर मार्ग दर्शन लेने को कहा गया व स्व-रोजगार हेतु प्रेरित किया गया। उन्होने कहा कि समूह में साथ रहकर छोटे स्तर से कार्य को शुरू करना चाहिए। आरसेटी इन हाउस फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षणर्थिंयों को व्यवसाय अपने समूह की महिलाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने को कहा आगे कार्य करने में यदि आर्थिक परेशानी आये तो बैंक व समूह की मदद लेकर कार्य को शुरू किया जाये। प्रशिक्षण के उपरांन्त अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षणार्थिंयों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन इन हाउस फैकल्टी आकांक्षा खरे ने किया प्रशिक्षण में जो भी सिखाया गया उसका सद्उपयोग भविष्य में अपने कार्य क्षेत्र में करें।