हरितालिका तीज महोत्सव का हुआ आयोजन

0
175

अवधनामा संवाददाता

तीज रानी अयोध्या बनी मीनाक्षी

अयोध्या । श्री धर्म हरी चित्रगुप्त मंदिर कायस्थ धर्म सभा महिला समिति द्वारा आयोजित हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वदंना और भजन से हुई इस बार तीज रानी अयोध्या का ताज मीनाक्षी तिवारी को पहनाया गया दूसरे स्थान पर रही संगीता सोनी बेस्ट ड्रेस प्रियंका श्रीवास्तव को मिला गाना, पूजा श्रीवास्तव गेम इस अवसर पर श्वेता गुप्ता प्रीति मिश्रा सहित दर्जनों महिलाएं तीज कार्यक्रम में पहुंची सभी ने मौज मस्ती की और अभी से अगली बार की तैयारी शुरू कर दी।
कायस्थ धर्म सभा महिला समिति अध्यक्ष पल्लवी वर्मा ने बताया कि हमारी संस्था ने एक प्रतियोगिता रखी थी जिसमें दर्जनों महिलाओं में भाग लिया और जिसमें मीनाक्षी तिवारी को विनर घोषित किया गया उन्होंने बताया कि हरितालिका तीज पर सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रखकर और शिव परिवार की पूजा अर्चना करती है। शिव-गौरा की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर श्रृंगार पूजन कर कथा सुनती है सुहागिन महिलाएं पति के लिए अखंड सौभाग्य तो कुंवारी लड़कियां मनचाहे पति की प्राप्ति की कामना हेतु व्रत रखती है। इस मौके पर महामंत्री शिप्रा श्रीवास्तव तथा नीलिमा श्रीवास्तव, सुषमा सहाय,संध्या श्रीवास्तव, सुचिता श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, मंजरी श्रीवास्तव, आराधना श्रीवास्तव ,रूपाली श्रीवास्तव प्रज्ञा श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव शिखा श्रीवास्तव तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रही।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here