प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा आयुष्मान भव पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
147

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा आयुष्मान भव पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। पार्टी कार्यालय सहादतगंज में आयोजित प्रेस कान्फरेंस के दौरान एमएलसी अवनीश पटेल ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी का दिल जीता है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प, आयुष्मान कार्ड वितरण व गांधी जयंती को प्रत्येक बूथ पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
उन्होने बताया कि 18 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा किया जायेगा। 23 सितम्बर को जिला स्तर के वेलनेस सेंटर व 24 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें भाजपा के पदाधिकारी मरीजों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर बड़े सेंटरों पर सरकारी मद्द अथवा स्वयं के संसाधनों से मरीजों को इलाज के लिए ले जायेंगे। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नये सफेद राशन कार्ड सहित सभी लाभार्थियों के कार्ड बनायें जायेंगें। प्रेस कान्फरेंस के दौरान, महानगर जिलाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here