बीएसए व डीआइओएस ने लिया यू टर्न

0
196

 

अवधनामा संवाददाता

भारी बारिश को लेकर विद्यालय बंद आदेश के आधे घंटे के अंदर विद्यालय खोलने का दिया दूसरा आदेश

शिक्षक हुए हलकान, रिमोट की तरह नजर आए शिक्षक

मिल्कीपुर-अयोध्या। खराब मौसम और भारी बारिश की आशंका के चलतेमंगलवार को कक्षा 1 से इंटर तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्या की अनुमति से विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रधानाध्यापकों ने सुबह 8: 30 बजे छुट्टी का ऐलान किया। हालांकि इसके पहले स्कूल खुल चुके थे तथा बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंच गए थे। जिले भर में पिछले चार दिनों से मौसम का मिजाज खराब है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में स्कूल संचालन को लेकर पहले से ही संशय बना हुआ था। सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पर कोई फैसला नहीं कर सके थे। मंगलवार सुबह हो रही हल्की बरसात के बीच विद्यालय में पठन-पाठन के लिए जब छात्र पहुंचे तब फोन से विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग के जिले के अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई कि आज स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन इससे पहले ही सुबह 8 बजे तक शिक्षक व बच्चे स्कूल पहुंच गए थे। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने बताया कि जब आदेश मिला तब एमडीएम बनाने की तैयारी हो चुकी थी। यही आदेश समय से किया गया होता तो बच्चों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती। परिषदीय विद्यालय के कक्षा 4 से कक्षा 8 के छात्र छात्राओं की आज निपुण एसेसमेंट परीक्षा होनी थी। लेकिन विद्यालय बंद होने की घोषणा के बाद जब छात्र -छात्राएं घर चले गए तो विद्यालय पुनः खुलने का आदेश विभागीय अधिकारियों द्वारा दे दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार ने बताया कि नीट असेसमेंट परीक्षा रद्द कर दी गई है। आदेश आने के बाद छात्रों की परीक्षाएं ली जाएगी।
परिषदीय विद्यालय अध्यापक छात्रों की अभिभावको से पुनः विद्यालय भेजने की अपील के तथा छात्रों के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन 11:00 बजे तक एक भी छात्र विद्यालय दोबारा नहीं पहुंच सके थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here