उप्र प्रजापति जागृति समिति सुलतानपुर के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।
सुलतानपुर। “अपनी ऊर्जा क्षमता का शत-प्रतिशत सही प्रयोग कर सफलता हासिल की जा सकती है, कड़ी मेहनत व सच्ची लगन आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा सकती हैं”। इस तरह की प्रेरणा व मार्गदर्शन देने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्रजापति जागृति समिति सुलतानपुर ने आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित किया।
रविवार को शहर के गभड़िया इलाका स्थित एक निजी मैरिज लान में उत्तर प्रदेशीय प्रजापति जागृति समिति सुलतानपुर के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नव चयनित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपायुक्त परिवहन विभाग चुन्नीलाल प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये बस्ती जिले में तैनात सीडीओ डॉ राजेश प्रजापति ने समाज के नवचयनित अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनसे प्रेरणा लेकर मेधावी छात्र-छात्राओं को भी उनके स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और मार्गदर्शन किया,उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए विषम परिस्थितियों से बिल्कुल विचलित नही होना चाहिए बल्कि अपना इरादा पक्का होना चाहिए,इरादा पक्का होगा तो कड़ी मेहनत व सच्ची लगन से अपनी मंजिल को जरूर हासिल किया जा सकता है उन्होंने कहा जो लोग भी आज किसी मुकाम तक पहुँचे है उसमे अधिकतर लोगो की परिस्थितियां अनुकूल नही थी लेकिन कड़े संघर्ष की वजह से ही वह आज महत्वपूर्ण पद पर बनकर लोगो के लिए प्रेरणा के स्रोत बने है,उन्होंने यह भी कहा कि अपनी ऊर्जा क्षमता का शत-प्रतिशत सही दिशा में प्रयोग कर सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल समाजसेवी संस्था की डायरेक्टर डॉ श्रेया प्रजापति ने बालिकाओं को शिक्षित बनकर दो परिवारों को रोशन करने का आहवाहन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अन्य अतिथियों ने भी सभी को अपनी रुचि अनुसार उच्च शिक्षा या व्यवसाय के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के टिप्स दिए व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से प्रेरणा स्रोत बनकर शामिल कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। उत्तर प्रदेशीय प्रजापति जागृति सुलतानपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रजापति पवन भार्गव ने कहा कि उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित प्रतिभाशाली लोगों को हर संभव मदद देकर व उन्हें प्रेरणा व मार्गदर्शन देकर आगे बढाने में सहयोग करना है,उन्होंने कहा विषम परिस्थितियों होने के बावजूद उनसे लड़कर मेहनत और लगन से अपने मंजिल को पा चुके लोगो से सीख लेकर निष्ठा पूर्वक अपने कार्य को कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सभी को निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। श्री भार्गव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को हमारा संगठन कई वर्षों से आयोजित करता चला आ रहा है जिससे कि तमाम विषम परिस्थितियों का सामना करने से हिम्मत हार रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढे लोगो से प्रेरणा व मार्गदर्शन मिल सके और वह भी अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए हर कठिनाइयों का सामना कर आगे बढ़ सके। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी. प्रसाद,बीएसए डॉ इंद्रजीत प्रजापति,एडीजे कमलापति प्रजापति, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर दिनेश प्रजापति ,नायब तहसीलदार कल्पना प्रजापति,अरुण प्रजापति, न्यायिक कर्मी रत्नेश भार्गव,कृष्णकांत,संरक्षक शालिगग्राम प्रजापति,शिवकुमार प्रजापति, प्रदीप भार्गव, सुनील प्रजापति, संतोष प्रजापति समेत सैकड़ों प्रतिभाएं व हस्तियां मौजूद रहीं।