जिलाधिकारी नें पोषण माह का किया शुभारंभ

0
185

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2023 के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर की उपस्थिति में बैठक व अन्न प्रासन, गोद भराई कर पोषण माह का शुभारंभ डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिभागी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को बताया गया कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार पूरे देश में सितंबर 2023 को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण अभियान बहुविभागीय कन्वर्जेंस से क्रियान्वित किया जाना है, जिसमें विकास से जुड़े राज्य सरकार के सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है। इस वर्ष मनाये जाने वाले छठे राष्ट्रीय पोषण माह की थीम सुपोषित भारतए साक्षर भारत, सशक्त भारत है। पोषण माह सितंबर 2023 के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ,आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग ,ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, खाद एवं आपूर्ति विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग , पशुपालन विभाग, युवा कल्याण विभाग,समाज कल्याण विभाग ,जल शक्ति आदि विभाग विकास खंडध्ग्राम पंचायत स्तर पर जनसमूह के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित विषय गतिविधियों का आयोजन करेंगे। संबंधित विभाग इन गतिविधियों को भारत सरकार की वेबसाइट पोषण अभियान जन आंदोलन डैशबोर्ड पर फीड भी करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी कार्ययोजना अनुसार प्रत्येक दिवस गतिविधियों का आयोजन कराया जाए एवं लक्ष्य के सापेक्ष आयोजित गतिविधियों की फीडिंग सुनिश्चित की जाए तथा फीडिंग करने हेतु सभी सहयोगी विभागों को पोषण अभियान पोर्टल पर गतिविधियों की फीडिंग करनें व हर सप्ताह इसकी प्रगति अवगत करायें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here