अवधनामा संवाददाता
जनपद के 120 से अधिक गांवों तक पहुंचा रहा सरकार का संदेश
ललितपुर। साई ज्योति संस्था द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो 90.4 एफ.एम.ललित लोकवाणी ने 13 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सामुदायिक बैठक का आयोजन करके केक काटकर किया गया। जिसमे कई गावों के साथियों ने प्रतिभाग किया। आलापुर के पूर्व प्रधान एवं ललित लोक वाणी समिति के संरक्षण महेन्द्र सिंह बुन्देला पप्पू राजा आलापुर ने बताया की आज रेडियो ललित लोकवाणी के 13 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हम आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं। 3 सितम्बर 2010 को आज ही के दिन प्रारम्भ हुआ रेडियो का सफर आज अपने 13 वर्ष पूर्ण कर चुका है। उन्होने कहा कि जब हमने रेडियो कि शुरुआत कि थी तो काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन सभी के सहयोग से सफलतए मिलती गई। ललित लोक वाणी समुदायिक रेडियों प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ललित लोक वाणी के इस सफर में समुदाय का साथ मिला है, हमारे साथी अन्य सामुदायिक स्टेशनों का सहयोग, सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग, हमारे मीडिया साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ है जिससे हम अपने सफर को आसानी से पूरा कर रहे है। उन्होने कहा कि अभी यह यात्रा बहुत लम्बी है। अभी हमे बहुत दूर तक जाना है। इन सब के सहयोग के लिए साई ज्योति एवं रेडियो ललित लोकवाणी की पूरी टीम कि ओर से हम आप सभी को अपना आभार व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं की आगे भी इसी तरह हमें आप सबका सहयोग मिलता रहेगा। सामुदायिक बैठक मे उपस्थित लोगो को रेडियो स्टेशन के प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया की सामुदायिक रेडियो ललित लोक वाणी द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि के साथ साथ लोक कलाकारों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए उन्हे एक मंच प्रदान कर रहा है जिसमे करीब 300 से जादा कलाकारो ने अपने गीत प्रस्तुत कर रहे है और इसके अलावा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को जन समुदाय तक पाहुचाने का काम भी सामुदायिक रेडियो द्वारा लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने अपने अपने बिचार रखे और ललित लोकवाणी के 13 वर्ष पूर्ण होंने की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मनोज कुमार, साई ज्योति संस्था के अजय श्रीवास्तव, ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के अध्यक्ष सुुरेश प्रकाश कोंते, दैनिक जनप्रिय से प्रवेश शर्मा, दैनिक जागरण से संतोष कुमार दुवे, लेखपाल दिनेश निरंजन, शिवम सेनी, साई ज्योति संस्था से रमन शर्मा, रमेश श्रीवास्तव, ब्रषभान सिंह, ललित लोकवाणी के स्टेशन प्रबंधक पंकज तिवारी, सामुदायिक रिपोर्टर काशीराम, जगदीश झा, रामस्वरूप, रामकुमारी, रचना आदि उपस्थित रहे।
Also read