अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। अलम ताबूत के साथ सफ़र के तीसरे इतवार को निकला जुलूसे सफ़र, बैरूनी व मक़ामी अंजुमनों ने की नौहाख्वानी व सीनाज़नी की। पुलिस प्रशासन भी रहा चुस्त दुरूस्त। जाकिरे अहले बैत आली जनाब मौलाना सैयद मुर्तुज़ा नासिर सईद अबाकाती ने देवा रोड स्थित अज़ाखानये कल्बे अब्बास (मरहूम मुन्ने टेलर) में मजलिस को ख़िताब करते हुए कहा जो बिस्तरे रसूल का औला है वही मैदाने ग़दीर का मौला है। मोहम्मद का सिलसिला दायम भी है और पर्दये ग़ैब में क़ायम भी है। सारे अम्बिया के वारिस हुसैन (अ.स) हैं। फ़र्शे अज़ा से अक़ीदत के फूल खिलते हैं बच्चे यहीं से तरबियत पाते है। सैकड़ों बरस की ग़ैबत के बाद भी शीयत का नजरिया क़ायम व दायम है। न क़ायद बदला न अक़ाएद बदले। मोमिन का दिल काबा ए इश्क़े अली (अ.स) है। अली जिस वक़्त रसूल (स.अ.व) के हाथों पर आए तो शायर ने फ़रमाया। जिस वक़्त निस्फ़ नूर मिला निस्फ़ नूर से अपने को किरदिगार ने देखा ग़ुरूर से। आखिर में असीराने करबला के मसायब पेश किया जिसे सुनकर सभी रोने लगे। मजलिस से पहले कशिश संडीलवी, कलीम आज़र ,हाजी सरवर अली करबलाई ,अदनान रिज़वी, क़ायम हसन (अर्श) व अली अब्बास (ग़दीर) ने नज़रानये अकीदत पेश किया। मजलिस का आग़ाज तिलावते कलामे इलाही से कारी फ़य्याज़ साहब लखनवी ने किया। अन्जुमन जाफ़रिया कानपुर, अन्जुमन गौसिया कोठी, अन्जुमन बाबुल मुराद लखनऊ, अन्जुमन फ़रोग़े अज़ा, देवरा सादात, अन्जुमन नुसरतुल अज़ा संगौरा बाराबंकी, अन्जुमन पैग़ामे हुसैनी ज़ैदपुर बाराबंकी, बाराबंकी, अन्जुमन गुन्चये अब्बासिया, बाराबंकी, अन्जुमन गुलामे अस्करी बाराबंकी, ने नौहाख्वानी व सीनाजनी की। जुलूस के दौरान अलम, शबीहे ताबूत इमाम हुसैन व गहवारये अली असग़र की जियारत के साथ अंजुमने नौहाख्वानी व सीनाज़नी करती हुई अपने तयशुदा रास्ते रफ़ी नगर, दुर्गापूरी से होते हुए देर रात इमामबाड़ा अली शब्बर लाइन पुरवा में पहुंचा जहां अलविदाई मातम के साथ जुलूस समाप्त हुआ जहाँ अलविदाई मजलिस को ज़ाकिरे अहले बैत जनाब अली अब्बास में ख़िताब किया। दौरान जुलूस स्व मेंहदी अली स्व. नैयर अब्बास व स्व अनोमोहम्मद के घर पर पानी, बिस्कुट व शर्बत का एहतमाम किया गया। कार्यक्रम के आयोजको नासिर मेंहदी, कल्बे जावेद अली, अकबर मेंहदी, बाबर मेंहदी, सिकंदर अब्बास रिज़वी, मो.शब्बर रिज़वी, आदिल हुसैन, अर्श रिज़वी, असद अब्बास ज़ैदी, कायम हसन, अली अब्बास (ग़दीर) ने सभी अज़ादारो व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।