लखनऊ में द रोबोट रेस्‍टोरेंट- येलो हाउस के लांच से एलटीसी हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कारोबार का किया विस्‍तार

0
541

 

लखनऊ,: लखनऊ में बहुप्रतीक्षित द रोबोट रेस्‍टोरेंट-येलो हाउस खुल गया है। कला के परिदृश्‍य में यह रेस्‍टोरेंट सबसे आगे खड़ा है। बेहतरीन तकनीक, परंपरा और स्‍वाद ऐसा कि भोजन के अनुभव को अद्भुत बना दे। इस रेस्‍टोरेंट की जड़े बेशक जयपुर की हैं, लेकिन इसने अपने पंख लखनऊ में भी फैला लिए हैं। द रोबोट रेस्‍टोरेंट ने अपना पहला आउटलेट शहर में खोला, जिसमें नॉन वेज के स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन शामिल हैं। इस रेस्‍टोरेंट में भारतीय स्‍वाद के साथ वैश्विक भोजन के मिश्रण को परोसा जाएगा।

एलटीसी हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के संस्‍थापक और निदेशक हर्षित सुराना ने लांच पर कहा द रोबोट रेस्‍टोरेंट-येलो हाउस प्रतिस्‍पर्धी दाम तरोताजा और उच्‍च स्‍तरीय सामग्री के उपयोग, शानदार सर्विस और सख्‍त स्‍वास्‍थ्‍य प्रोटोकॉल्‍स का ध्‍यान रखते हुए अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखे हुए है। रेस्तरां लखनऊ के आतिथ्य और पर्यटन उद्योग के सार का प्रतीक है, जो संरक्षकों को एक लजीज यात्रा शुरू करने के लिए आमंत्रित करता है जो परंपरा और नवीनता से मेल खाती है।”

द रोबोट रेस्‍टोरेंट-येलो हाउस को इसलिए जाना जाता है क्‍योंकि इसमें मिश्रित भोजन का आविष्‍कार किया गया है। ला डिलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेडके निदेशक अनिकेत श्रीवास्‍तव ने कहा, ”द रोबोट रेस्‍टोरेंट- येलो हाउस को जो चीज अलग करती है, वो है अत्‍याधुनिक तकनीक व कला की कुशलता का सहज एकीकरण। रेस्‍टोरेंट गर्व से रोबोट रूबी और रोबोट दिवा को प्रस्‍तुत करता है, जो प्रत्‍येक डिश को ग्राहक की टेबल तक पहुंचाएगी। यह उच्‍च-स्‍तरीय तकनीकी जोड़ भोजन के अनुभव को शानदार बनाने में मददगार है।”

द रोबोट रेस्‍टोरेंट-येलो हाउस के लखनऊ में नॉन वेज आउटलेट खुलने से ग्राहकों को शहर के स्‍वाद के साथ वैश्विक स्‍तर के जायके का लुत्‍फ उठाने को मिलेगा। लखनऊ के लोग विभिन्‍न स्‍वाद की चीजें एक ही जगह पर पा सकेंगे। इस रेस्‍टोरेंट के मेन्‍यू में सभी उम्र वालों के लिए शानदार चीजें उपलब्‍ध हैं, जो कि प्रत्‍येक आने वाले को शानदार डाइनिंग अनुभव प्रदान करेगी।

रेस्‍टोरेंट के विस्‍तारित मेन्‍यू पर प्रकाश डाले तो मटन कोरमा, हांडी चिकन, दाल बुखारा, वैश्विक प्‍लेटर में सूशी, बोओ और डिमसम्‍स की वैराएटी मिलेगी। इसके अलावा ड्रिंक्‍स में फोक्‍सी, चमत्‍कार और कई चीजें हैं, जो दर्शाती हैं कि महक और स्‍वाद का लंबे समय तक ग्राहक पर प्रभाव रहेगा।

रेस्‍टोरेंट की सबसे अच्‍छी बात यह है कि सख्‍त हाइजिन मापदंड के अंतर्गत शानदार स्‍वाद वाले आइटम पेश करता है। प्रत्‍येक डिश पर मनुष्‍य के हाथ नहीं लगते और रोबो रूबी व दिवा के जरिये परोसे जाती हैं। रोबोटिक सर्वर्स की ताकत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से बढ़ाई गई है। प्रत्‍येक टेबल का डाटा उनके ऑपरेशंस में दर्ज हो जाता है।

रोबोट खुद ही पीले रंग की वेशभूषा में है- जो भूख के सार का प्रतीक है। रोबोट्स युवाओं को बहुत रास आएंगे। यह स्‍थापना जन्‍मदिन, सालगिरह, कॉर्पोरेट एकजुटता और किटी पार्टीज जैसे विशेष आयोजन कराती है। इसके अलावा इन पलों को खास बनाने के लिए सजावट का खास ख्‍याल रखा जाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here