अवधनामा संवाददाता
इटावा। भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन कार्य समिति की बैठक रविवार को बाह अड्डा स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई।बैठक में निर्धारित एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई,जिसमें मंसूरी समाज की जनपद इटावा में गणना कराना,एसोसिएशन का विस्तार करते हुए जनपद के प्रत्येक ब्लाक,नगर निकाय स्तर जसवंतनगर,बकेवर,इकदिल, भरथना,लखनापर कमेटियों का गठन किया जाना तथा एसोसिएशन नगर की इकाई का भी गठन किया जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।बैठक की अध्यक्षता हाजी मुईनुद्दीन मंसूरी(गुड्डू मंसूरी)अध्यक्ष,भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा की गई। उन्होंने बैठक में मौजूद कार्य समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि पिछली बैठक में जिन प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी उन पर समिति द्वारा कार्य किया जा रहा है और आज जो प्रस्ताव पारित किए गए उन पर बहुत जल्द सभी लोग कार्य करना शुरू कर देंगे।बैठक का संचालन शफी अहमद मंसूरी(बालक)महासचिव, भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा जो प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए उन पर बिन्दुवार प्रकाश डाला गया।बैठक में मुख्य रूप से शमशेर मंसूरी,नसीर अहमद मंसूरी, फैज मुहम्मद,सूफी शहाबुद्दीन,फैयाजुद्दीन, हाजी हबीब मंसूरी,इसरार अहमद मंसूरी, नूर मुहम्मद मंसूरी,हाजी लड्डन अहमद, नासिर मंसूरी तुलसीपुर,मजीद मंसूरी कुसना,मुहम्म्द इस्लाम उर्फ चीटम,बंटी मंसूरी,शमशुद्दीन मंसूरी भरथना,हाजी फहीमुद्दीन मंसूरी,शाहनवाज आलम, रईस मंसूरी (गुड्डू),शरीफ मंसूरी,हाजी समीउद्दीन मंसूरी,मुन्नू चैधरी,परवेज मंसूरी,नूरैन मंसूरी,हनी मंसूरी,असरार मंसूरी (टिंकू)आदि समिति के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।