अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी में वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जबकि एक बदमाश अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र व एक बाईक बरामद हुयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर जनपद में गौकशी की घटनाओ को रोकने व गौकशी के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फतेहपुर पुलिस ने एक गौकशी में वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम के मुताबिक थाना फतेहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाईक सवार पर दो युवक ग्राम जयसिंघा मोड की तरफ आने वाले हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी है। मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस ग्राम जयसिंघा मोड पर चेकिंग करने लगी, तो दो युवक बाईक पर आते हुए दिखाये दिये, जब उन्हें रूकने का इशारा किया, तो दोनो व्यक्ति पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग करके ग्राम जयसिंघा के जंगल की तरफ भागे। थाना फतेहपुर पुलिस ने भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया तथा इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश का नाम वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर है। बदमाश वजीर 25 हजार का इनामी अभियुक्त है, जो थाना रामपुर मनिहारन से धारा 3, 5क, 8 गौवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम में गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा है तथा थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भी है। इसके अलावा इस पर जनपद व उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न थानो में गंभीर धाराओ में करीब 20 मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 24 अगस्त को उसने व एक अन्य साथी ने रामपुर मनिहारान के वृन्दावन पैलेस के पास गौकशी की थी। वह जनपद सहारनपुर व उत्तराखण्ड राज्य के बार्डर पर गौकशी करते हैं तो उन्होंने सोचा कि पूर्व की भांति योजनाबद्ध तरीके से बार्डर के किसी गांव से पशु को बार्डर पार (उत्तराखण्ड) ले जाकर कटान करके बेच देंगे। इसलिए किसी पशु की तलाश मे ही जयसिंघा गांव की तरफ जा रहे थे कि अचानक से पुलिस टीम सामने से आ गई। हमने भागने की फिराक मे पुलिस टीम पर फायर कर दी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद, उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी, हैड कांस्टेबल विपिन राणा, कांस्टेबल सुशांत कपिल, गौरव कुमार व अमित कुमार शामिल रहे।