अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। कस्बे की तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कु 103 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से सात शिकायतें मौके पर निस्तारित कर दी गई शेष शिकायतें निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेजी जा रहीं हैं।जबकि सबसे अधिक शिकायतें पुलिस, राजस्व और बिजली के साथ ही पूर्ति विभाग से सम्बंधित दर्ज की गई।
महीने के पहले शनिवार के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र और अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने की।इस दौरान कुल 103 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाई जिसमें से सात फरियादों को निस्तारण कर दिया गया।जिसमें पाटनपुर निवासी रमेश पुत्र पंचा ने पिछले साल जुलाई में करंट लगने से मरी भैंस के मुआवजे की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा, वहीं कस्बे के बड़ा कसौडा निवासी रेहाना ने पुलिस पर हल्की धारा लगाने और दलालों की सांठगांठ से आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया जबकि जबकि रागौल के लल्लू ने नगरपालिका के भवन कर रजिस्टर में नाम नहीं चढाने की शिकायत की,तो ग्राम पंचायत उपरी के सचिव के कार्यालय में तैनात निजी सहायक के खाते में फर्जी भुगतान करने की शिकायत दर्ज कराई,इतना ही नहीं मराठीपुर निवासी भौनी ने कस्बे के उपरौस के भूमाफिया पर अपनी जमीन के कब्जे की शिकायत दर्ज कराई जबकि उक्त भूमाफिया के विरुद्ध समाधान दिवस में कुछ अन्य लोगों ने भी अपनी जमीन हड़पने की शिकायत दर्ज कराई है।तो वहीं अधिवक्ता विनय तिवारी ने बड़े चौराहे पर शौचालय बनवाने की मांग करते हुए अपनी फरियाद सुनाई,वहीं कस्बे के पूर्वी तरौस निवासी संतोष ने पट्टे की जमीन जो उसके साथ उसके भाई और मां के नाम पर दर्ज है में उपरौस के कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत दर्ज कराई तो कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर यौंन शोषण करने और मंदिर में झूठी शादी कर छोड़ देने की शिकायत दर्ज कराई साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों सहित मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की है।बताते चलें कि उपरी सहित अन्य कई मामलों में पहले भी समाधान दिवसों पर शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं।इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव सहित शिक्षा, राजस्व, खाद्य सुरक्षा, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।