बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, भाईयों ने रक्षा का दिया वचन

0
132

अवधनामा संवाददाता

जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन

कुशीनगर। जिले भर में गुरुवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार को धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन दिया और उपहार भेंट किए। इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर जारी रहा। राखी के दिन शहर के बाजारों में कुछ चहल पहल ज्यादा ही रही।

बता दें कि भाई बहन के प्यार के इस पर्व पर सुबह सात बजे तक शुभ मुहूर्त होने के कारण भाई-बहन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान आदि से निवृत्त होकर राखी बांधने की तैयारियां शुरू कर दी। नए परिधान में सजी बहनों ने अपने भाई-भतीजों की पसंद की राखियां, मिठाई और नारियल से पूजा की थाली सजाई। बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाई की आरती उतारी, माथे पर तिलक लगाया और कलाई पर राखी बांधी। भाइयों ने बहनों को उपहार देकर जीवनपर्यंत बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों में खासा उत्साह दिखाई दिया। इसके पूर्व देवी-देवताओं को राखी बांधने की परंपरा का भी बखूबी निर्वहन किया गया। सबसे पहले सुबह आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद रक्षाबंधन की रस्मों को निभाया गया। पुराणों के अनुसार द्वापर युग में राजसूय यज्ञ के दौरान द्रौपदी ने श्रीकृष्ण की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा था। तभी से इस पर्व की शुरुआत हुई थी। हिंदू समाज में इस पर्व के महत्व के कारण ही रानी कर्णावती ने अपनी रक्षा के लिए दिल्ली के सुल्तान हुमायूं के पास राखी भेजकर अपनी रक्षा की गुहार लगाई थी।

रोडवेज में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा

राखी के अवसर पर सरकार ने परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात दी थी। ऐसे में राखी पर महिलाओं ने रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा भाईयो के घर पहुंचकर अपने भाई की कलाई पर राखी सजाई और उपहार पाकर अपनो के साथ खुशियां मनाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here