अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। गुरुवार को जिलाधिकारी ने सीएचसी मौदहा का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में मिली अनियमितता को देखकर नाराजगी जताई साथ ही चिकित्सकों के आवास के आसपास और कैंटीन का भी निरीक्षण किया इस दौरान पत्रकारों को फोटो लेने से भी मना किया।
गुरुवार की सुबह मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल का जिलाधिकारी डा.चंद्र भूषण त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई।जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई, कैंटीन, ओपीडी और एमरजेंसी सेवाओं के साथ ही चिकित्सक निवासों के आसपास भी निरीक्षण किया जबकि अस्पताल के फ्रीजर सहित अन्य स्थानों पर मिली गंदगी को लेकर जमकर लताड़ लगाई।साथ ही कैंटीन के आसपास बीड़ी सिगरेट आदि के टुकड़े मिलने पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और कैंटीन संचालकों को भी हिदायत दी।इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में मरीजों और तीमारदारों के अतिरिक्त अन्य लोगों के आने पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही।वहीं जिलाधिकारी के निरीक्षण की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी फोटो नहीं खींचने दी गई जबकि जिलाधिकारी की नाराजगी को देखते हुए चिकित्सकों की जबानें भी लड़खड़ाने लगीं।