सीतापुर ज़िले की सुकैना इशरत एशियाई शिक्षा कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगी।

0
388

जापान की राजधानी टोकियो के तोशी सेण्टर में इस वर्ष 31अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाली चार दिवसीय “एशियन कॉन्फ्रेंस ऑन एजुकेशन” में उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले की मूल निवासी सुकैना इशरत का शोध-पत्र निर्धारित मानकों के अनुसार पाये जाने पर स्वीकृत कर लिया गया है।

यह कॉन्फ्रेंस प्रतिवर्ष जापान स्थित “इंटरनेशनल एकेडेमिक फोरम” के तत्वाधान में विश्व के विभिन्न देशों में आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षाविदों तथा शोधकर्ताओं के बीच संवाद, सूचना विनिमय और नेटवर्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के साथ- साथ शिक्षा के विभिन्न पहलुओं, आयामो, अनुसंधान आदि के विषय मे नवीन ज्ञान का सृजन एवं शिक्षा से संबंधित भावी योजनाओं की दिशाओं का निर्धारण करना है।

सुकैना इशरत इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में “गिफ्टेड एजुकेशन, लर्निंग डिसेबिलिटी एंड एजेंडा-2030” विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक सुकैना इशरत दिल्ली के मोम्बुशो स्कॉलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थान में जापानी भाषा की छात्रा हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here