नई दिल्ली। भारत के प्रथम प्रौद्योगिकी युक्त एल्डर सेवा प्रदाता योडा एल्डर केयर ने उद्योग में अपनी तरह की अनूठी पहल के तहत हिताची समूह की कंपनी और डिजिटल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी ग्लोबललॉजिक इंक के कर्मचारियों को समग्र एल्डर केयर लाभों की पेशकश के लिए उसके साथ गठबंधन किया है। कर्मचारियों के बुजुर्ग परिजनों की देखभाल की जरूरत पहचानते हुए इस साझीदारी से ग्लोबललॉजिक कहीं अधिक समावेशी और सहयोगात्मक कार्यस्थल वातावरण का निर्माण करने में समर्थ होगी। इस रणनीतिक साझीदारी में योडा भारत में ग्लोबललॉजिक के कर्मचारियों को एल्डरकेयर सेवाएं उपलब्ध कराएगी। योडा नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों पर आधारित प्लेटफार्म से ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड कर्मचारियों के एक जबरदस्त नेटवर्क के जरिए बड़े बुजुर्गों को सशक्त करती है।
योडा एल्डर केयर टेक्नोलॉजीज के संस्थापक एवं सीईओ तरुण शर्मा ने कहा, कोरोना काल खत्म होने के बाद कर्मचारियों के काम पर लौटने के साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक घर पर अकेले या न्यूनतम सामाजिक सहयोग के साथ रह रहे हैं। ग्लोबललॉजिक के लिए कर्मचारी लाभ कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ जनों के लिए योडा की सेवाओं से उनके कर्मचारियों की बेहतर मानसिक शांति सुनिश्चित होगी। हमारी साझीदारी से उनके परिवार सशक्त होंगे और वरिष्ठ जनों की चुनौतियों पर आसानी से नजर रखने में मदद मिलेगी जिससे इन कर्मचारियों और उनके प्रियजनों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह गठबंधन जीवन के विभिन्न चरणों और जिम्मेदारियों के जरिए अपने कर्मचारियों का सहयोग करने का महत्व पहचानने में अन्य संगठनों के लिए एक नजीर बनेगा। योडा वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं को हल करता है जिसमें दैनिक काम से लेकर जीवन को खतरे में डालने वाली आपात स्थितियां तक शामिल हैं।
ग्लोबललॉजिक के प्रबंध निदेशक एवं भारत और एपीएसी प्रमुख पीयूष झा ने कहा, हमारा पुरजोर मानना है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं और हमारा लक्ष्य ऐसा समग्र स्वास्थ्य उपलब्ध कराने का है जो कार्यस्थल से परे जाकर हो। समग्र एल्डरकेयर लाभ उपलब्ध कराने के लिए योडा एल्डरकेयर के साथ हमारा रणनीतिक गठबंधन, हमारे सक्रिय दृष्टिकोण और जन केंद्रित दर्शन का परिचायक है। योडा एनेबल एप एक अनूठा टूल है और विभिन्न सहयोगात्मक सेवाएं लिये यह एल्डरकेयर लाभ, बुजुर्गों की देखभाल की जटिलताओं और निर्बाध ढंग से व्यक्तिगत तौर पर देखभाल में एक अहम भूमिका अदा करेगा। इस उद्योग में प्रथम पहल कर हम हमारे कर्मचारियों को ना केवल महत्वपूर्ण सपोर्ट की पेशकश कर रहे हैं, बल्कि हमारे कर्मचारियों के पूरे जीवन के हर चरण में उनके साथ खड़े रहने का संकल्प प्रदर्शित कर रहे हैं।