दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित महिला, नहीं हो रही कोई सुनवाई

0
407

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। पूरा मामला दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरखापुर का है जहां की रहने वाली शालू पत्नी शिवशंकर रावत ने गांव के बुधराम रावत व उसकी माता संगीता सहित अज्ञात दो लोगों पर मारपीट व चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें आरोप लगाया है कि वह 17 अगस्त 2023 की रात्रि में अपने घर पर अकेली सो रही थी तभी पड़ोस के बुधराम पुत्र जगरदीन रावत, संगीता पत्नी जगरदीन रावत व अन्य अज्ञात दो लोग आंगन में कूद आए और उसके घर में रखे हुए ₹20000 नगद एक जोड़ी झुमकी सोने की एक करधनी चांदी की चोरी करके ले जाने लगे जैसे ही शालू ने आहट सुनी तो देखा कि बुधराम रावत अपनी माता संगीता सहित अन्य दो लोग चोरी करके जा रहे थे तभी शालू ने रोका तो विपक्षीगणों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडों और लात घूसो से मारना पीटना शुरू कर दिया जब शालू ने बचाने की गुहार लगाई तब अगल-बगल के लोग बचाने के लिए दौड़े वैसे ही विपक्षीगण मौके से भाग गए जिसकी शिकायत शालू ने दरियाबाद थाने पर किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस पर शालू ने मजबूरन पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here