अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामनें धरनें पर बैठे अधिवक्ता
मौदहा।हमीरपुर। 24 अगस्त मौदहा के वकीलों द्वारा नौ सूत्री मांगों को लेकर जारी आंदोलन के तहत आज काली पट्टी बांधकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है।अधिवक्ताओं के नायब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम मुर्दाबाद के नारों से पूरा तहसील परिसर गूंज उठा।
बताते चलें कि 08 अगस्त को मौदहा अधिवक्ता संघ और तहसील प्रशासन के बीच बैठक हुई थी जिसमें 09 सूत्री मांगों को 10 अगस्त तक निपटाने का समय एसडीएम के द्वारा निर्धारित किया गया था लेकिन ये समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।इसी के चलते मौदहा के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत हैं और इसी क्रम में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर आज एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया है।इस मौके पर बार अध्यक्ष बशीरउद्दीन सिद्दिकी, महामंत्री अनिल कुमार शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, विवेक कुमार दीक्षित, आफताब आलम,सौरभ तिवारी, विजय कुमार प्रजापति, रास्वरूप नामदेव, जीतेंद्र कुमार कुशवाहा, हयात अहमद, उमाशंकर त्रिपाठी, साकेत ,विनय तिवारी कुनेहटा सहित अन्य वकील मौजूद रहे हैं।