अवधनामा सवाददाता
बलरामपुर जनपद मुख्यालय के आखिरी छोर पर स्थित ग्राम धमोली के विकासखंड पचपेड़वा में बन रहा एन० आर ०एल ०एम ० सेंटर मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है पूरी बिल्डिंग बनाने में हर स्तर पर खामियां दिख रही है पर सबसे ज्यादा खतरा हुआ पर बन रहे छत की है जिसे मामूली हल्के सरिये के द्वारा बनाया जा रहा है साथ ही सीमेंट बालू का भी सही मानक से उपयोग नहीं किया जा रहा है ऐसे में अगर मानकों की अनदेखी करके उक्त स्वास्थ्य भवन का निर्माण किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है पूर्व में भी इसी विकास खंड के ग्राम हरखड़ी में बन रहा था जो बनते हैं गिर गया गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुयी जिसके खुलासे के बाद थोड़ी बहुत विभागीय लिखा पढ़ी कर मामलों की इतिश्री कराई गई थी पर अच्छा होता अगर स्वास्थ विभाग समय से मामले को संज्ञान में लेता भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात किया गया तो कह रहे हैं संज्ञान लिया जा रहा है