अवधनामा संवाददाता
इटावा। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय नगला भग्ग,बडपुरा में दस दिन से चल रहे सरल संस्कृत संभाषण शिविर का बुधवार को समापन हुआ।समापन सत्र में प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्कृत में बोलते हुए बच्चों को देखकर मन खुश हो रहा है जल्द ही संस्कृत जन भाषा बन सकती है।शिक्षक अमोल आर्य ने कहा कि सरकार की योजना है कि सभी विद्यालयों के बच्चे संस्कृत बोले इसलिए इस योजना को लागू किया गया है। प्रधानाध्यापिका स्वीटी मथुरिया ने कहा कि विद्यालय के बच्चे संस्कृत बोलते हैं,यह मेरे लिए गौरव की बात है।प्रशिक्षिका खुशबू ने कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भाषा में किया।इस मौके पर पूनम,पूजा,दिलीप,सीमा आदि उपस्थित रहे।