अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। तहसीलदार पर लेखपालों ने गाली देने और जूता मारने जैसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने को लेकर आक्रोश जताते हुए तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील इकाई के नेतृत्व में तहसील में तैनात लेखपालों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें तहसीलदार द्वारा लेखपाल हिमांशु कुमार को गाली देने और जूता मारने की बात को लेकर आक्रोश जताया गया था।लेखपालों ने ज्ञापन में बताया कि किसी भी अवैध कब्जे पर एफआईआर दर्ज कराने का दबाव लेखपाल पर बनाया जाता है जबकि एफआईआर कख अधिकार सक्षम अधिकारी के पास है।साथ लेखपाल आनंद प्रकाश गुप्ता कख स्थानांतरण बीते माह हमीरपुर हो गया था लेकिन उन्हें अभी तक कार्य मुक्त नहीं किया गया है।जबकि दाखिल खारिज के मामले में तहसीलदार द्वारा मनमाना रवैया अपनाकर आएदिन प्रारूप बदले जा रहे हैं।जिसके चलते लेखपालों द्वारा प्रशासनिक ग्रुप को छोड़ दिया गया है और कार्यवाही या स्थानांतरण नहीं होने तक लेखपाल कार्य बहिष्कार करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस दौरान मौदहा तहसील में तैनात लगभग सभी लेखपाल मौजूद रहे।