कोटाबारी में दबंगो ने खलियान की भूमि पर झोपड़ी डालकर किया अबैध कब्जा

0
165

अवधनामा संवाददाता

शाहजहाँपुर सिधौली। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे रखे हैं ओर वहीं भूमाफिया ने खलियान की भूमि पर अबैध कब्जा कर रखा है। गाटा संख्या 511 ग्राम पंचायत कोटाबारी विकासखंड सिधौली तहसील पुवायां में गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से खलियान की भूमि पर गाटा संख्या 511 पर अवैध कब्जा कर लिया उक्त लोगों ने अवैध रूप से झोपड़ी डालकर रहना शुरू कर दिया है जबकि इन सभी के मकान गांव के अंदर पक्के बने हुए हैं लेकिन फिर भी सरकारी खलियान भूमि को हथियाने के चक्कर में अवैध रूप से कब्जा कर रखा है गांव में कल्याण के पश्चिम दिशा में स्थित खेतों का आवागमन भी अवैध कब्जे दारो की वजह से पूर्णता बंद हो गया है जिस कारण गांव में आए दिन बाद विवाद होता रहता है गांव के ग्रामीण लोग कई बार एसडीएम पुवाया को प्रार्थना पत्र देकर इन अवैध कब्जेदारो की कई बार शिकायत कर चुके हैं मगर प्रशासन मूगदर्शक बना देख रहा है जब तक गांव में अनहोनी नहीं हो जाती है तब तक प्रशासन ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं ग्रामीणों का कहना है जनहित में सरकारी मंशा के अनुरूप उक्त अवैध कब्जा शीघ्र हटवाया जाये ताकि गांव के आम जनमानस को लाभ मिल सके व सरकार की मनसा भी पूर्ण हो सके प्रधान देवनारायण मिश्रा का कहना है कई बार प्रशासन को प्रार्थना पत्र दे चुका हूं मगर कार्रवाई अभी भी अमल में नहीं लाई जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here