अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक
हमीरपुर :जनपद में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत 21 से 29 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की तैयारी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बच्चे प्रतिभा के धनी हैं उनकी प्रतिभा निखारने की आवश्यकता है । खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जाए । लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया जाए । राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए तैयारियां कर लिया जाए तथा जनपद में खेल की अच्छी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए।
राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस 2023 के अन्तर्गत जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 21 से 29 अगस्त 2023 तक राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिनमें 1-फुटबॉल बालक जूनियर वर्ग 02 – कबड्डी जूनियर बालक वर्ग 03 – एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग और हॉकी अण्डर-14 बालक वर्ग की प्रतियोगिता राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर मे आयोजित की जा रही है, इसके साथ ही साथ जिले के अधिकांश माध्यमिक विद्यालय / बेसिक शिक्षा विभाग के 07 ब्लाक के समस्त संकुल मे और जिला युवा कल्याण विभाग के 02 मिनी स्टेडिमय टिकरौली और मिनी स्टेडियम राठ के साथ ही साथ 25 खेल मैदानो मे खेल सप्ताह दिवस के अवसर पर खो-खो, कबड्डी एथलेटिक्स वॉलीबाल, बैडमिण्टन, कुश्ती, योगासन खेलो का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप कुमार निषाद, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार , सैनिक बन्धु तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।