ककरहा घाट मार्ग निर्माण में मानक तार-तार,पीली और तरावा ईंट से लगा दिया खड़ंजा

0
329

अवधनामा संवाददाता

मानक विहीन खड़ंजा लगाने से ग्रामीणों में रोष

मवई- अयोध्या। मवई ब्लाक के कोटवा सिपहिया गांव में बहुप्रतीक्षित ककरहा घाट मार्ग पर खड़ंजा का निर्माण जिला पंचायत निधि से कराया जा रहा है। कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है। सड़क निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं जेई ने ठेकेदार से निर्माण कार्य रोकने को कहा है।
मवई विकास खंड अंतर्गत सिपहिया कोटवा गांव में सालारपुर गांव से ककरहा घाट कल्याणी नदी के लिए जिला पंचायत निधि से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी में खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा है।इसकी कई वर्षों से ग्रामीण मांग कर रहे थे।क्योंकि इसी मार्ग से होकर श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने कल्याणी नदी पर जाते है वही प्रसिद्ध ककरहा घाट पर स्थित मंदिर में भी पूजा अर्चना के लिए लोग आवागमन करते है।लेकिन इस मार्ग के निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।जिससे रास्ता कुछ ही दिनों में बेकार हो जाएगा।जबकि सरकार द्वारा इस कार्य के लिए लाखों रुपए व्यय किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मानक विहीन निर्माण होने से सड़क जल्द उखड़ जाएगी। ऐसे में ग्रामीणो ने खड़ंजा निर्माण की जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर सभी ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस मामले में जिला पंचायत के अवर अभियंता की बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं जिसमे मौके पर कोई भी जिम्मेदार न होने से ठेकेदार और उनके बिचौलिए सरकारी धन को बर्बाद करने में जुटे हुए है।वही इस संबंध में बीडीओ अखिलेश मिश्र का कहना है कि मामला जिला पंचायत निधि से जुड़ा हुआ है।तो वही सीडीओ अनिता यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।अगर निम्न कोटि की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है तो ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाई जाएगी।और कार्रवाई होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here