अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/डाला नवनिर्मित नगर पंचायत डाला बाजार कार्यालय भवन पर 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने सुबह 10:15 बजे फहराया तिरंगा साथ में अधिशासी अधिकारी देवहूती पांडेय जी भी मौजूद रही ध्वजारोहण बाद राष्ट्रगान एवं वीर शहीदों को याद कर सभी को दी सच्ची श्रद्धांजलि किया अभिनंदन बंधन व हर घर तिरंगा को सफल बनाने की कही बात साथ ह़ी अमृत वाटिका मे 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 75 पौधे लगये गए एवं दी सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी वही मौके पर वार्ड सभासद एवं समस्त स्टॉप कर्मचारी सफाई कर्मी सहित आम जनता लोग मौजूद रहे