अवधनामा संवाददाता
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव के समीप बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव के समीप रिश्तेदारी में आए एक अधेड़ व्यक्ति को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर बाइक लूट लिया। बाइक लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहनिया गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी (45 वर्ष) नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बाबूराम बेलवा गांव निवासी रज्जाक साढू के घर आया था। जंहा से अपने साढू के लड़के मैनुदिन के साथ गुरुवार दोपहर को पिपरा पंजाब बैंक में खाता खोलवाने गया था, जहां से खाता खोलवाकर घर लौट रहे थे कि पडरौना पनियहवा एनएच 28बी पर स्थित लीलाधर छपरा गांव के प्रधान के घर के समाने सड़क पर दिन के चार बजे के करीब एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पिपरा से पीछा करते हुए पहुचकर उन्हे गाली देते हुए रोक लिया और बाइक से चाभी निकालने लगे। विरोध करने पर दूसरा बदमाश ने असलहा निकालकर गोली चला दिया। अलाउदिन के बाह में गोली लगते हुए पीठ को पार कर गई, जिसमे वह गंभीर रुप से घायल होकर सडक पर गिर गया। दो राहगीरों ने बचाने के लिए ज्यों आगे बढ़े तो उनपर भी बदमाशों ने असलहा तानते हुए बाइक लूटकर फरार हो गए। घायल को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां इलाज के बाद डाक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस अपनी गाड़ी से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराई जहां घायल का इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर लोगो मे दहशत का मौहाल बना हुआ है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए खोजबीन में लगी हुई है
सरेराह महिला से बदमाशों ने छीनी मोबाइल
मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे के वार्ड नंबर पांच रानिपार उर्फ हरैया निवासी एक महिला से बदमाशों ने सरेराह मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीपार उर्फ हरैया निवासी शकीला खातून पत्नी कमरुद्दीन गुरुवार को अपराह्न 3 बजे मथौली कस्बे से नहर के रास्ते होते हुए घर जा रही थी कि अभी वह नहर पुलिया के पास पहुंची ही थी कि अज्ञात बदमाशों ने महिला से एंड्रायड मोबाइल फोन छीनकर चंपत बने। पीड़ित महिला ने इसकी सूचना 1090 पुलिस को दी। मौके से पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ कर जांच में जुट गई है। बता दें कि महिला के साथ हुई छीनैती क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।