अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का ललितपुर 40 वां स्थापना दिवस श्री तुवन मंदिर प्रांगण में मनाया गया। जिसमें जिला महासचिव सम्राट राजा एड., अभिषेक अनौरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सम्राट राजा ने ग्रापए के 40 वर्षो कार्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की स्व.बाबू बालेश्वर द्वारा 8 अगस्त 1982 को स्थापित हुआ आज पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन अपना ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन है। इस बात से यह स्पष्ट होता है कि जिस लगन व मेहनत से आप काम करते है उसी का प्रतिफल है कि हम प्रदेश के बड़े संगठनों में एक है। संगठन की मजबूती का ही परिणाम है कि हर जिले में जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी में हमारे संगठन का एक सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से अलग हटकर मिशन की भावना से जनहित में पत्रकारिता करें। जनहित की भावना से कार्य करना एक पत्रकार की जिम्मेदारी है। शासन या प्रशासन की कमियों को सार्वजनिक कर देश, प्रदेश व समाज हित हमारे लिए सर्वोपरि है। वर्तमान में श्रीमान सौरभ कुमार जी के कुशल नेतृत्व में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा हे। साथ ही प्रस्ताव पास किया गया कि जिनकी भी सदस्यता या संस्तुति जिलास्तर पर नही है उन्हे प्रदेश में कोई पद न दिया और न ही प्रदेश के ग्रुप में शामिल किया और अगर उन्हें अगर शामिल किया गया है तो तत्काल रिमूव किया जाए। तहसील अध्यक्ष भीष्म प्रताप सिंह बुंदेला के चाचा करन सिंह बुंदेला के निधन पर मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विकास सोनी, तह. उपाध्यक्ष अमित कालरा, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, तह. महासचिव समीरउद्दीन पठान, तह.सचिव तुलसीराम, तह. मिडिया प्रभारी चंद्रप्रताप सिंह बुन्देला, सुरेन्द्र निरंजन, बहादुर सिंह, संतोष कुमार,बलराम पचोरी, लवकुश तिवारी, रामेश्वरपाल, राजेन्द्र सिंह, चम्पालाल चाचा, कृष्णप्रताप सिंह, धरम सिंह, धर्मेंद्रप्रताप सिंह, दीपक यादव, बीपेंद्र प्रताप सिंह परमार, सोहिल खान, नासिर अली, राजेन्द्र साहू, सोहिव खान, आशीष सुहाने, रामरत्न राय, विक्रांत मोदी, संजय भोंडेले, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।