गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10-10 हजार रूपये के 2 इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार

0
639

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट, सर्विलांस टीम व थाना बदोसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10-10 हजार रूपये के 2 इनामियां अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके पास से दो वाहन व 4 मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि स्वाट, सर्विलांस टीम व थाना बदोसराय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मसौली से सम्बन्धित वांछित 10-10 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त चन्दन यादव उर्फ सोनू पुत्र कृष्णास्वामी निवासी गांधीनगर क्रीटगंज देवा रोड थाना कोतवाली नगर व सैन तिवारी उर्फ सैम तिवारी उर्फ सुरजीत तिवारी पुत्र प्रेमनाथ तिवारी निवासी बेलवा नोहर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को चौपुला चौराहा से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से दो अदद वाहन व चार अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। दोनों के विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई आपराधिक मामले पंजीकृत है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। विगत कई वर्षों से अभियुक्त अतुल वर्मा (गैंग लीडर ) के साथ एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु लोगों को सस्ती आवासीय जमीन, प्लाट का लालच देकर एडवान्स में रुपये लेने व उनको जमीन व प्लाट न देने तथा लोगों को ठगने के इरादे से लाइफ लाग मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी कम्पनी बनाकर लोगों को आकर्षक ब्याज का लालच देकर आम जनता का पैसा जमा कराये जाने तथा मिच्योरिटी अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी ग्राहकों के रुपये वापस न करने के अलावा एसटीएस इन्फ्रा (संकल्प सिटी) नाम की सोसायटी बनाकर लोगों से ठगी करने जैसे आपराधिक कृत्य किया जाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here