राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी केंद्र व अस्पताल का किया निरीक्षण

0
672

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

निरीक्षण के दौरान 21 बच्चों एवं आंगनवाड़ी केंद्र के लिए किट वितरित की

अस्पताल की सुविधाओं के बारे में मरीजों से लिया फीडबैक

राज्यपाल जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण ,प्रदर्शनी का किया अवलोकन

राज्यपाल ने 170 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए किट वितरित कर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से किया संवाद

राजकीय अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ राज्यपाल ने किया संवाद

हमीरपुर : जिले में महामहिम राज्यपाल के दो दिवसीय दौरे के तहत महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जनपद जालौन से हमीरपुर मुख्यालय के सरकारी डाक बंगले में रात्रि 8:45 पर पहुँची इसके बाद दूसरे दिन उनका जनपद हमीरपुर में भ्रमण कार्यक्रम शुरू हुआ। अपने भ्रमण कार्यक्रम में उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र कुछेछा पहुंचकर वहाँ का निरीक्षण किया उसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को किट का वितरण किया जिसको पाकर बच्चें खुश दिखाई दिए औऱ वहा के स्कूली बच्चों ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को गीत औऱ कविताएं सुनाई इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जिला अस्पताल पहुँची वहा पहुचकर उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना इसके बाद टीवी सभागार में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए तत्पश्चात पोषण आहार पोटली भी वितरित की गई। जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित अब्दुल कलाम सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए कि जन कल्याणकारी योजनाओं में सम्बंधित लाभार्थियों को लाभ दिलाये किसी भी योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने 50 बच्चों को किट/ उपहार दिया तथा आंगनवाड़ी केंद्र के लिए आंगनवाड़ी किट वितरित की। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं द्वारा प्रशिक्षण लेकर बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से मूलभूत बातों के बारे में बताएं।कविता, प्रेरक कहानी /पंचतंत्र आदि के माध्यम से उनमें समझ विकसित करने का कार्य करें। आंगनवाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई गई पहल एवं सक्षम पुस्तकों में वर्णित कहानियों/ कविताओं को बच्चों को अवश्य पढ़ाएं । कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को मातृभाषा में सिखाने का प्रयास किया जाए। इस दौरान उन्होंने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा आंगनवाड़ी के बच्चों से संबंधित रजिस्टर का भी अवलोकन किया । आंगनवाड़ी केंद्र में टेलीविजन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने से संबंधित गतिविधियों को भी उन्होंने देखा।
एक अन्य कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों यथा इमरजेंसी वार्ड ,सामान्य वार्ड , आयुष्मान भारत योजना से संबंधित काउंटर , हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष,एसएनसीयू/ एनआईसीयू वार्ड, पोस्ट ऑपरेशन वार्ड आदि का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया तथा वहां भर्ती मरीजों से अस्पताल में दी जा रही विभिन्न प्रकार की चिकित्सा व अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सालय सभागार में क्षय रोगियों के परिजनों को पुष्टाहार किट वितरित की । इस अवसर पर 15 लाभार्थियों के परिजनों को मा0 राज्यपाल जी ने अपने हाथों से पुष्टाहार किट वितरित किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के 50 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किया। ज्ञात हो कि आज कुल 60 क्षय रोग के रोगियों को पुष्टाहार किट वितरित किया गया । समय से पूर्व प्रसव होने पर कुपोषित / कम वजन के बच्चों के इलाज के लिए बनाये गए एसएनसीयू / एनआईसीयू के अच्छे कार्य पर उन्होंने डॉक्टरों की सराहना की।
इस मौके पर राज्यपाल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद के आच्छादित तीन निजी चिकित्सालयो के चिकित्सकों तथा सात राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों के साथ संवाद किया तथा आयुष्मान भारत योजना में अच्छा कार्य करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। क्षय रोग के मरीजों को गोद लेकर उन्हें रोगमुक्त करने से संबंधित उत्कृष्ट कार्य पर जनपद की तीन औद्योगिक इकाइयों जेके सीमेंट ,रिमझिम इस्पात तथा हिंदुस्तान युनिलीवर के प्रतिनिधियों को उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट आकर कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष के पौधे को रोपित किया।तत्पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर एक जिला एक उत्पाद , एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह , मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर एवं खेल का मैदान, कृषि विभाग के जैविक कृषि, उद्यान विभाग के बागवानी मिशन एवं खाद्य प्रसंस्करण, गिरवर धाम बुंदेलखंड एग्रो टूरिज्म ,बेसिक शिक्षा ,पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार ,जल जीवन मिशन , खादी एवं ग्राम उद्योग के अंतर्गत माटीकला आदि से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का उन्होंने अवलोकन किया। इन के द्वारा बांटी गयी किट में 170 आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु बच्चों के बौद्धिक , नैतिक व शारीरिक विकास हेतु जरूरी सामग्री सम्मिलित हैं । इस किट में प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र हेतु ट्राई साइकिल, झूले वाले घोड़े ,बच्चों के जानने हेतु नंबर, एबीसीडी, फल एवं एनिमल्स के नाम, ब्लॉक, बॉल ,क्ले, रिंग्स, स्टोरी बुक /पंचतंत्र ,एजुकेशनल मैप ,वाइट बोर्ड, टेबल एवं चेयर आदि सम्मिलित है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए किट वितरण के दौरान राज्यपाल ने जनपद की 124 स्वयं सहायता समूहों के लिए 1.86 करोड़ का सीसीएल / कैश क्रेडिट लिमिट से संबंधित चेक भी वितरित वितरित किया।
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया।
इस मौके पर उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों में समझ विकसित की जाए । बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोड़ा जाए, उन्हें कविताएं एवं कहानियां सुनाएं । उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी मातृभाषा में सिखाने का कार्य किया जाए। इसके लिए सभी आंगनवाड़ी एवं सुपरवाइजर द्वारा प्रशिक्षण आदि अवश्य लिया जाय।
इस के बाद राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट में राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ संवाद किया। उन्होंने प्राचार्यों के साथ संवाद कर कॉलेजों में शिक्षण गतिविधियां में तेजी लाने व शिक्षण गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। कॉलेजों में पंजीकृत विद्यार्थियों को नियमित कॉलेज आने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित ढंग से उपयोग किया जाए
राज्यपाल के विभिन्न स्थलों पर किये गए निरीक्षण व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विधायक राठ मनीषा अनुरागी, विधायक हमीरपुर सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति , अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत, जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ,पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, डीएफओ उमेश चंद्र राय तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here