अवधनामा संवाददाता
महायोगी गोरखनाथ विवि के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में दीक्षारंभ सप्ताह कार्यक्रम
गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो. डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारंभ सप्ताह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ वाजपेयी ने कहा कि विश्वविद्यालय एक प्रयोगशाला है। सभी विधा एक दूसरे की पूरक हैं। सभी की अपनी क्षमता है। जीवन में सदैव नई चुनौतियां आएंगी, अपने ज्ञान से उनका सामना करना होगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से राष्ट्र और समाज के लिए संकल्पित होकर आगे बढ़ने की सीख दी। संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी कभी हीन भावना न रखें। लक्ष्य पर केंद्रित रहें और अनुशासन से अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित करें। कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के अधिष्ठाता डॉ विमल कुमार दुबे ने विद्यार्थियों के आत्मबल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए उन्हें सदा सकारात्मक सोच रखने और भाईचारा की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में छात्रों तथा शिक्षकों के बीच संवाद के दौरान छात्रों ने अपने विषय, पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालय से संबंधित अपने संशयों को पूछा। शिक्षकों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया। इस दौरान डॉ पवन कुमार कनौजिया ने विद्यार्थियों को उनके विश्विद्यालय के नियम तथा अनुशासन से परिचित कराते हुए समस्त शिक्षकों का परिचय दिया। आभार ज्ञापन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की सहायक आचार्य डॉ अनुपमा ओझा व संचालन प्रवक्ता प्रभा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय तथा कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के समस्त शिक्षकगण की उपस्थिति रही।