घटना का सफल अनावरण होने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में की प्रेसवार्ता

0
852

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुये बताया कि रात्रि में समय करीब 01.30 बजे हेड कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान व कांस्टेबल राहुल कुमार कोबरा फर्स्ट मोबाइल में गश्त ड्यूटी में थे कि लिधीयाई मोड़ के पास 03 अज्ञात व्यक्ति सावन ऑटो दुकान के पास संदिग्ध हालत में चोरी का प्रयास करते दिखाई दिखाई दिए थे जिनमें से एक को हेड कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान ने पकड़ लिया जिसके दूसरे साथी ने अवैध शस्त्र से अनिल सिंह चौहान पर फायर कर दिया था जिससे अनिल सिंह के बाएं कंधे व कलाई में गोली लग गई थी। उक्त घटना के संबंध में थाना मैगलगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। स्थानीय मानव आसूचना आदि से कुछ संदिग्ध युवकों को ट्रेस किया गया। घायल हो0गा0 केशवराम व पीआरडी शिवनन्दन से संदिग्ध युवकों/बदमाशों के सोशल मीडिया से प्राप्त फोटोग्राफ्स दिखायें गए तो पहचान किया गया घटना में शामिल उक्त बदमाशों को तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक 01.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज विवेक उपाध्याय मय पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना सहित अन्य घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। दिनांक 24/25.4/2023 को कस्बा मैगलगंज में लिधिआई मोड़ के पास मुख्य आरक्षी अनिल चौहान को गोली मारने वाला शैलेश गुप्ता शूटर पुत्र पंकज गुप्ता नि0 नई बस्ती कस्बा व थाना मैगलगंज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना मैगलगंज की पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई है। मुठभेड़ के दौरान शैलेश गुप्ता के पैर में गोली लगने से घायल होने के कारण उसका इलाज जिला चिकित्सालय खीरी में कराया जा रहा है चोरी की घटना को अन्जाम देते समय शैलेश गुप्ता के छोटे भाई रवि गुप्ता को मुख्य आरक्षी अनिल सिंह नें पकड़ लिया था। अपने सगे भाई को छुड़ाने के लिए शैलेश गुप्ता नें मुख्य आरक्षी अनिल चौहान को सीने पर गोली मार दिया था जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। अभियोग के सफल अनावरण हेतु निरन्तर गठित टीमें प्रयासरत थी जिसमें आज दिनांक 01.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज विवेक कुमार उपाध्याय द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त शैलेश गुप्ता के अतिरिक्त उसके सहयोगी 03 अन्य साथियों तौसीफ, रवीशरण त्रिवेदी व रहीस को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। जिनके कब्जे से विभिन्न चोरियों की घटना में बरामद कुल 68,000 रुपये नकद व भारी मात्रा में अवैध असलहें व कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here