अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। विकास खंड के सभागार में मंगलवार को देरशाम ग्राम प्रधानों की बैठक प्रधान संघ के अध्यक्ष ऐहतराम खाँ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने उत्पीड़न को लेकर चर्चा करते हुए खाँ ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम ग्राम प्रधानों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाए। चुनाव के दौरान हम प्रधानों को लखनऊ बुलाकर कर सरकार ने वादा किया था। जिसे तत्काल लागू किया जाए ,हम ग्राम प्रधानों को पाँच हजार रुपये से बढ़ाकर पचीस हजार रुपये मानदेय किया जाए ,साथ ही दस हजार रुपये पेंशन देय हो ,इसी के साथ पंचायत सहायक ,शौचालय के कर्मचारी व ग्राम प्रधानों का मानदेय सरकार के ग्राम निधि से न देकर अलग से धन आहरित किया जाए ,साथ ही साथ शौचालय के लिए ग्यारह प्रतिशत ग्राम निधि से काटा जा रहा है।उसे बंद कर सरकार अपने फंड से दे ,अंत में ग्राम प्रधानों ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हम ग्राम प्रधानों की मांगें पूरी नही हुई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे ,अंत ग्राम प्रधानों ने आईएसवी व प्रभारी बीडीओ सुमिन्दल राम को पांच सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा ,इस दौरान प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र यादव , पप्पू यादव ,रमेश चौरसिया ,जयराम यादव ,रामनवल यादव ,लालजी यादव ,रामसरन वर्मा ,सीबी सिंह ,आदि रहे।