नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को घोषणा की है कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देशÓ अभियान शुरू किया जाएगा। इसी के तहत तीनों सेनाओं के जवान 9 से 15 अगस्त, 2023 के बीच ‘मेरी माटी, मेरा देशÓ अभियान में हिस्सा लेंगे।
‘मेरी माटी, मेरा देशÓ अभियान का हिस्सा बनेंगे जवान
इंटीग्रेटेड रक्षा कर्मचारी के मुख्यालय ने बताया कि तीनों सेनाओं के सशस्त्र बल कर्मी 9 से 15 अगस्त, 2023 के बीच देश भर में ग्राम पंचायतों का दौरा कर ‘मेरी माटी, मेरा देशÓ अभियान में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह इस पहल को सफल बनाने अपना योगदान देंगे।
पीएम मोदी ने मन की बात में किया था एलान
बता दें कि रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बातÓ की 103वें एपिसोड के दौरान पीएम मोदी ने ‘मेरी माटी, मेरा देशÓ अभियान की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने कहा कि हर जगह ‘अमृत मोहत्सवÓ की गूंज है और 15 अगस्त पास ही है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देशÓ अभियान शुरू होगा।
‘मेरी माटी, मेरा देश अभियान का हिस्सा बनेंगे तीनों सेनाओं के जवान, देशभर के ग्राम पंचायतों का करेंगे दौरा
Also read