सदनशाह मस्जिद के इमाम का उत्पीडऩ बंद कराये जाने की मांग

0
643

अवधनामा संवाददाता

सजातीय बंधुओं ने एकजुट होकर प्रशासन व पुलिस को दिया पत्र

ललितपुर। सदनशाह मस्जिद के इमाम का उत्पीडऩ करने और दबाव बनाते हुये बार-बार धमकाये जाने के साथ ही उकसाने व सदनशाह मस्जिद का भ्रमित प्रचार-प्रसार कर बदनाम करने का प्रयास किये जाने को लेकर मजिस्द से जुड़े खादिमों ने एकजुट होकर पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के जरिए सम्बन्धित के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी गयी है।
पुलिस व प्रशासन को भेजे गये ज्ञापन में बताया कि सदनशाह मस्जिद के इमाम जनाब हाफिज असगर अली साहब द्वारा सर्वसम्मति से इमामत की जा रही है। बताया कि इमाम साहब बच्चों को नेकी का ज्ञान देते हुये प्रारंभिक दीनी तालीम निशुल्क देते हैं। बताया कि एक आपराधिक किस्म के व्यक्ति द्वारा सीधे साधे लोगों व इमामों की बेबुनियाद शिकायतें करके उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। बताया कि पूर्व में एक इमाम द्वारा उक्त युवक की प्रताडऩा से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी। जिसका मुकद्दमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं को सत्ता पक्ष में अल्पसंख्यक सभा का जिलाध्यक्ष बताते हुये अब इमाम को भी प्रताडि़त किया जा रहा है। बताया कि इसके पहले भी शहर पेश इमाम को प्रताडि़त किया गया था, जिनका इंतकाल हो चुका है। बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा दबाव बनाने की नीयत से वसूली का आरोप लगाते हुये गलत काम कराने का दबाव बना रहा है। बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा विगत कई वर्षों से इमाम साहब को मानसिक रूप से उत्पीडऩ करता आ रहा है। इतना ही नहीं इमाम के खिलाफ प्रशासन व पुलिस के समक्ष झूठी शिकायतें की जाती हैं और उक्त शिकायती पत्रों को सोशल मीडिया के जरिए वायरल करते हुये गलत लिखकर धमकाया जा रहा है। इसके अलावा फोन लगाकर लोगों से गाली-गलौज और जान से मारने तक की धमकियां दी जा रही हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। बताया कि किसी भी अप्रिय घटना कारित होने का जिम्मेवार सिर्फ उक्त व्यक्ति ही होगा। इस पर समाज में आला दर्जा रखने वाले लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस से मामले की गहराई से जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है। ज्ञापन देते समय उर्स कमेटी के सदर बाबू बदरूद्दीन कुरैशी, रमजान अली, युसुफ खान, सद्दाम अली, अब्दुल मुईन उर्फ शाकिर, मुस्तफा पार्षद, इदरीश, मु.आरिफ, मु.हनीफ, इरशाद खान, हैदर अली, राजा, अबरार खान, अज्जू, मु.शहीद, मु.जाविद, हबीब खां, मौसम खां, मोहसिन अली, लतीफ खान, अकरम खान, शाकिर अली, अन्सार कुरैशी, मुकम्मल, आरिफ, शाहिद खान, सालू रजा, शाहरूख अली, सलमान खान, शादाब, सलमान, जहीर, लकी खान, हुसैन खां, जीशान, सादिक, सगीर, जावेद राजू, वसीम खान, फैजान, फैजल, फारूख, जाहिद, असलम खान, जुवैद खान के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here